Vacancy

Bihar Police Constable Recruitment 2025 बिहार पुलिस CSBC कांस्टेबल (सिपाही) भर्ती 2025 -19838 पदों के लिए आवेदन जारी, जानिए पूरी जानकारी –

Bihar Police Constable Recruitment 2025
Written by gkindia

नमस्कार दोस्तों,

हाल ही में Bihar Police Constable Recruitment 2025- बिहार पुलिस CSBC कांस्टेबल (सिपाही) भर्ती 2025, Bihar Police Constable Recruitment 202519838  पदों के लिए अधिसूचना जारी की। यदि आप इस परीक्षा में बैठने की योजना बना रहे हैं तो आपको परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम के सभी महत्वपूर्ण विषयों की पूरा ज्ञान होना चाहिए। दोस्तों हमारे इस पोस्ट में आप को बिहार पुलिस CSBC कांस्टेबल (सिपाही) भर्ती 2025 की आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, syllabus और कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी है। जानिए पूरी जानकारी –

बिहार पुलिस CSBC कांस्टेबल (सिपाही) भर्ती 2025, (Bihar Police Constable Recruitment 2025) प्रमुख सूचना

  • परीक्षा का नाम — बिहार पुलिस CSBC कांस्टेबल (सिपाही) भर्ती 2025, (Bihar Police CSBC Constable Recruitment 2025)
  • रिक्त पद — 19838
  • आवेदन का तरीका — ऑनलाइन
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि — 18-03-2025
  • ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि — 18-04-2025
  • परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि — 18-04-2025
  • परीक्षा तिथि— निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार
  • प्रवेश पत्र उपलब्ध— परीक्षा से पहले
  • वेतनमान— ₹21,700 – ₹69,100 (लेवल-3)
  • परीक्षा का स्तर – 10वीं कक्षा आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे
  • वेबसाइट की लिंक — https://csbc.bihar.gov.in/
  • अधिसूचनाClick Here

आवेदन शुल्क – (Application Fee)

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/अन्य राज्य – 675/-
  • एससी/एसटी /: 180/-

परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या केवल ई-चालान मोड के माध्यम से ऑफलाइन शुल्क भुगतान के माध्यम से किया जा सकता है।

आयु सीमा – (Age limit)

  • गैर आरक्षित के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष
  • पिछड़े और अत्यंत पिछड़े वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष
  • पिछड़े और अत्यंत पिछड़े वर्ग के महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के महिलाओं एवं पुरुषों तथा ट्रांसजेंडर के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष

परीक्षा पैटर्न – (Exam pattern)

प्रथम चरण (लिखित परीक्षा)

लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। दो घंटा के एक प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जायेगा। परीक्षा ओ०एम०आर० शीट आधारित होगी। ओ०एम० आर शीट / उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी, जिसमें से एक प्रति अदृश्य कार्बन प्रति के रूप में पर्षद के पास अंतिम चयन सूची प्रकाशित होने के पश्चात एक वर्ष तक सुरक्षित रखी जायेगी। इस परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नही है ।

नोट :- लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएँगे।

Exam Pattern

विषय का नामNumber of QuestionsTotal Marks
अंग्रेजी2020
हिंदी2020
गणित2020
सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र)2020
विज्ञान (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान)2020
Total100100
द्वितीय चरण (शारीरिक दक्षता परीक्षा)

लिखित परीक्षा के आधार पर पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित अनुपात में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। शारीरिक दक्षता के न्यूनतम निर्धारित मापदण्ड / मानदण्ड में कोई छूट अनुमान्य नहीं होगी। महिला अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय गर्भवती न होने का घोषणा-पत्र देना अनिवार्य होगा। गर्भवती महिलाओं को शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी।

शारीरिक योग्यता
वर्गपुरुषमहिला
ऊंचाई (Height)Gen / BC : 165 CMEBC / SC / ST : 160 CMAll Category : 155 CMS
छाती (Chest)Gen / BC / EBC : 81-86 CMSSC / ST : 79-84 CMSNot Available
दौड़ना (Running)1.6 Km in 6 Minutes1 Km in 5 Minutes
गोला फ़ेक (Gola Fek)16 Pond Gola Through 17 Feet12 Pond Gola Through 13 Feet
उछाल (High Jump)4 Feet3 Feet
तृतीय चरण (दस्तावेज सत्यापन)

शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के शैक्षणिक अर्हता, उम्र एवं आरक्षण दावों आदि से संबंधित दस्तावेजों का सत्यापन पर्षद द्वारा किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता – (Educational qualification)

सिपाही के पद के लिए शैक्षणिक अर्हता इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होगी।

सिलेबस (Syllabus)

बिहार पुलिस CSBC कांस्टेबल भर्ती 2025 सिलेबस (Syllabus) की ज्यादा जानकारी के लिए Download वाला बटन पर क्लिक करें


Bihar Police Constable Recruitment 2025-बिहार पुलिस भर्ती 2025 | Direct Download all study material notes PDF
बिहार करंट अफेयर्स 2024 (Bihar Current Affairs 2024)
बिहार करंट अफेयर्स 2025 (Bihar Current Affairs 2025)

Leave a Comment

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.