Job

बिहार के सभी 12वीं पास छात्रों के लिए सुनहरा मौका बिहार SSC ने 11098 पदों पर लाया बंपर भर्ती –

Written by gkindia

दोस्तों काफी लंबे इंतजार के बाद Bihar SSC के द्वारा Inter Level Vacancy 2023 में 11098 पदों के लिए आवेदन लाया गया है। यदि आप 12वीं पास कर चुकें हैं तो आप के लिए यह एक सुनहरा मौका है इसे हाथ से न जाने दें।

इस Post में आगे जानें – Bihar SSC आवेदन की तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा।

Bihar SSC प्रमुख सूचना

  1. पदों की संख्या – 11098
  2. Notification जारी होने की तिथि – 19 सितम्बर 2023
  3. Application प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 27 सितम्बर 2023
  4. आवेदन की अंतिम तिथि – 11 दिसम्बर 2023
  5. Official Website – bssc.bihar.gov.in

Bihar SSC की परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी प्रथम चरण प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) में वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective type) पूछे जायेंगे ।

प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे। कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिये जायेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट की होगी। प्रारंभिक परीक्षा में भाषा का माध्यम हिन्दी/ अंग्रेजी होगा। अगर हिन्दी एवं अंग्रेजी के प्रश्न पत्रों में कोई भिन्नता होगी, तो अंग्रेजी के प्रश्न ही मान्य होंगे।

दूसरे चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा ।

आवेदन तिथि – (Application Date)

BSSC Official site पर आवेदन की पहली तारीख – 27.09.2023 से 11.11.2023 तय किया गया था लेकिन 1 नवंबर को तारीख बढ़ा कर 11.12.2023 कर दिया गया तथा आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि को 09.12.2023 तक कर दिया गया है।

शैक्षणिक योग्यता – (Educational qualification)

आयोग द्वारा यह तय किया गया है कि आवेदन करने के अंतिम तिथि तक आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) में पास होना जरूरी है।

आयु सीमा – (Age limit)

न्यूमतम आयु सीमा – 18 वर्ष

अधिकतम आयु सीमा –

  1. अनारक्षित वर्ग (पुरुष) – 37 वर्ष।
  2. अनारक्षित वर्ग (महिला) – 40 वर्ष ।
  3. पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरूष/महिला) – 40 वर्ष ।
  4. अनु०जाति / अनु०जनजाति (पुरूष/महिला) – 42 वर्ष।

परीक्षा शुल्क – (Examination fee)

  1. सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष अभ्यर्थी – 540 रूपये।
  2. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए) – 135 रूपये।
  3. सभी श्रेणी के दिव्यांगों के लिए (अनु० जाति/जनजाति के समान) – 135 रूपये।
  4. सभी श्रेणी की महिलायें (सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी के लिए) – 135 रूपये।
  5. बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों (पुरूष/महिला) हेतु – 540 रूपये।

Bihar SSC में पास होने के लिए कितना मार्क्स अनिवार्य है –

  1. सामान्य वर्ग – 40 प्रतिशत
  2. पिछड़ा वर्ग – 36.50 प्रतिशत
  3. अत्यन्त पिछड़ा वर्ग – 34 प्रतिशत
  4. अनु० जाति/जनजाति – 32 प्रतिशत
  5. महिला (सभी वर्ग) – 32 प्रतिशत
  6. दिव्यांग (सभी वर्ग) – 32 प्रतिशत

Download Bihar SSC Inter Level Syllabus 2023 and Exam Pattern PDF here

Loader Loading…
EAD Logo Taking too long?

Reload Reload document
| Open Open in new tab

Download [496.25 KB]

Leave a Comment

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.