Quiz

बिहार करंट अफेयर्स क्विज- 2023 (Bihar Current Affairs Quiz – 2023)

Bihar Current Affairs Quiz - 2023
Written by gkindia

GK India वेबसाइट में आपका स्वागत है जो आपको दुनिया भर में होने वाले दैनिक सामयिकी का सबसे अच्छा संकलन प्रदान करती है: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, बैंकिंग, अर्थव्यवस्था, समझौते, नियुक्तियाँ, रैंक, रिपोर्ट और सामान्य अध्ययन से अवगत करवाता है।
इस पोस्ट में बिहार करंट अफेयर्स क्विज- 2023 (Bihar Current Affairs Quiz – 2023), के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (Quiz) दिए गए हैं जो BPSC, other Bihar PCS Exams, BSSC, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा और अन्य बिहार राज्यस्तरीय परीक्षाओं की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है।

1. PMFME ‘प्रधानमंत्री फॉर्मलाइज़ेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज योजना’ को लागू करने में देश का कौन सा राज्य नंबर पर है?
(a) ओडिशा
(b) महाराष्ट्र
(c) बिहार
(d) असम

Show Answer

(c) बिहार

2. बिहार में निम्नलिखित में से किसे पद्म श्री अवार्ड 2023 के लिए चुना गया?

(a) सुभद्रा देवी
(b) आनंद कुमार
(c) कपिल देव प्रसाद
(d) इनमें से सभी

Show Answer

(d)इनमें से सभी

3. 26 जनवरी, 2023 को बिहार पुलिस के कितने जवानों को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक मिला है?

(a)सात जवानों को
(b) दो जवानों को
(c) तीन जवानों को
(d)पांच जवानों को

Show Answer

(b) दो जवानों को

4. हाल ही में IPS अधिकारी और मंत्रिमंडल सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत् रवि सिन्हा को भारत की खुफिया एजेंसी ‘रॉ’ (RAW) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है?

(a) समस्तीपुर
(b) शेखपुरा
(c) भोजपुर
(d) बांका

Show Answer

(c) भोजपुर

5. बिहार के किस छात्र ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कराटे प्रतियोगिता में इतिहास रचते हुए 75 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता?

(a) जाबिर अंसारी ने
(b) भवानी सिंह ने
(c) एहसान अहमद ने
(d) सुरेन्द्र कुमार ने

Show Answer

(a) जाबिर अंसारी ने

6. 26 जनवरी, 2023 को बिहार पुलिस के कितने जवानों को सराहनीय पुलिस सेवा पदक मिला है?

(a) 14
(b) 17
(c) 18
(d) 11

Show Answer

(b) 17

7. 13 जनवरी, 2023 को बिहार का नया महाधिवक्ता किसे नियुक्त किया गया ?

(a) ललित किशोर
(b) गिरजेश कुमार मिश्रा
(c) आमिर सुबहानी
(d) प्रशांत कुमार शाही

Show Answer

(d) प्रशांत कुमार शाही

8. हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव का निधन हो गया, वे बिहार के किस क्षेत्र से सांसद रहे?

(a) गोपालगंज से
(b) खगरिया से
(c) मधेपुरा से
(d) भागलपुर से

Show Answer

(c) बिहार में मधेपुरा से

9. हाल ही में पटना के तारामंडल में नया थ्री-डी डोम स्क्रीन किस देश से मंगाया गया

(a) जर्मनी से
(b) भूटान से
(c) सिंगापुर से
(d) फ़िजी से

Show Answer

(a) जर्मनी से

10. केंद्र सरकार द्वारा (10 जनवरी 2023 को) आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम की तर्ज पर आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की शुरूआत की है, इसके तहत बिहार के कितने प्रखंडों को शामिल किया गया?

(a) 61 प्रखंडों को
(b) 52 प्रखंडों को
(c) 10 प्रखंडों को
(d) 59 प्रखंडों को

Show Answer

(a) 61 प्रखंडों को

11. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार के किस थाना को वर्ष 2022 के लिये देश के शीर्ष तीन थानों में चुना गया?

(a) बिक्रमगंज थाना
(b) अमझोर थाना
(c) सासाराम थाना
(d) अरवल महिला पुलिस थाना

Show Answer

(d) अरवल महिला पुलिस थाना

12. साहित्य अकादमी ने मैथिली भाषा में वर्ष 2022 का अनुवाद पुरस्कार के लिए बिहार के किस लेखक को मैथिली भाषा का पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की?

(a) कमलकांत झा
(b) डॉ. रत्नेश्वर मिश्र को
(c) अजित आजाद को
(d) बासुकीनाथ झा को

Show Answer

(b) डॉ. रत्नेश्वर मिश्र को (चमन नाहल के अंग्रेजी उपन्यास ‘आजादी’ की मैथिली अनुवाद के लिये मैथिली भाषा का पुरस्कार दिया जाएगा।)

13. 2024 में प्रयाग हिन्दी साहित्य सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जाएगा।

(a) आंध्र प्रदेश में
(b) गुजरात में
(c) बिहार में
(d) हरियाणा में

Show Answer

(c) बिहार में

14. राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर ने (17 फरवरी, 2023 को) बिहार के राज्यपाल के रूप में पद की शपथ ली, यह बिहार के कितने नम्बर के राज्यपाल है?

(a) 39वें
(b) 42वें
(c) 40वें
(d) 41वें

Show Answer

(d) 41वें

15. हाल ही में कृष्णन विनोद चंद्रन को पटना हाइकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा की गयी, यह बिहार के कितने नम्बर के मुख्य न्यायाधीश होंगे?

(a) 45वें मुख्य न्यायाधीश
(b) 43वें मुख्य न्यायाधीश
(c) 44वें मुख्य न्यायाधीश
(d) 42वें मुख्य न्यायाधीश

Show Answer

(c) 44वें मुख्य न्यायाधीश

16. बिहार के किस कवयित्री को ‘ कबीर कोहिनूर सम्मान ‘ से सम्मानित किया गया?

(a) सुधा सिन्हा को
(b) अनामिका अनु
(c) अनीता वर्मा
(d) सविता सिंह

Show Answer

(a) प्रो. सुधा सिन्हा को

17. बिहार के पटना में बन रहे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिये किस देश के द्वारा 5,509 करोड़ रुपए दिए जायेंगे?

(a) जर्मनी से
(b) भूटान से
(c) सिंगापुर से
(d) जापान से

Show Answer

(d) जापान से

18. केंद्र सरकार ने बिहार राज्य के 17 ज़िलों में मीठी क्रांति का आरम्भ किया यह किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?

(a) मीठा पान
(b) दुग्ध
(c) शहद
(d) मक्खन

Show Answer

(c) शहद उत्पादन

19. बिहार में भी फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन-2015 (Pharmacy Practice Regulation-2015) लागू हो गया, फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन को लागू करने वाला बिहार देश का कौन सा राज्य बन गया है।

(a) चौथा राज्य
(b) दूसरा राज्य
(c) पहला राज्य
(d) तीसरा राज्य

Show Answer

(a) चौथा राज्य

20. बिहार सरकार के किस परियोजनाओं को राष्ट्रीय पुरस्कार ‘सीबीआईपी अवार्ड 2022’ प्रदान किया गया जायेगा?

(a) गंगा जल आपूर्ति योजना
(b) फल्गू नदी पर बने गयाजी डैम को
(c) A और B दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं

Show Answer

(c) A और B दोनों

21. भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा ‘स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023’ के लिए किसे नामित किया गया?

(a) बबीता गुप्ता को
(b) ज्योति कुमारी
(c) A और B दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं

Show Answer

(a) बबीता गुप्ता को

22. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये बिहार विधानसभा द्वारा कितने राशि का बजट पेश किया गया?

(a) 51 लाख 995.2 करोड़ रुपए का
(b) 61 लाख 885.4 करोड़ रुपए का
(c) 75 लाख 885.4 करोड़ रुपए का
(d) 71 लाख 185.4 करोड़ रुपए का

Show Answer

(b) 61 लाख 885.4 करोड़ रुपए का

23. हाल ही में बिहार के किस प्रसिद्ध मिठाई जीआई टैग (GI Tag) देने की बात कही गयी?

(a) खुरमा, तिलकुट
(b) बालूशाही
(c) A और B दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं

Show Answer

(c) A और B दोनों

24. बंगलुरू में आयोजित इंडिया ग्रांड प्रीक्स-4, 2023 में जमुई की अंजनी कुमारी ने किस खेल में स्वर्ण पदक जीता?

(a) भाला फेंक स्पर्धा में
(b) कबड्डी में
(c) क्रिकेट में
(d) बैडमिंटन में

Show Answer

(a) भाला फेंक स्पर्धा में

25. जल जीवन सर्वेक्षण 2023 के तहत जनवरी के लिये जारी राष्ट्रव्यापी रैंकिंग में बिहार के किस ज़िले को देशभर में पहला स्थान मिला है?

(a) समस्तीपुर
(b) शेखपुरा
(c) सुपौल
(d) बांका

Show Answer

(a) समस्तीपुर (वहीं इस सर्वेक्षण में दूसरे नंबर पर बिहार के शेखपुरा, तीसरे पर सुपौल और चौथे पायदान पर बांका ज़िला है।)

26. देश का सबसे लंबा एक्स्ट्रा डोज केबल पुल का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?

(a) गुजरात में
(b) बिहार में
(c) झारखंड में
(d) आंध्र प्रदेश में

Show Answer

(b) बिहार में (इस पुल की लंबाई 9.76 किलोमीटर है।)

27. जलशक्ति मंत्रालय द्वारा नेशनल वाटर अवार्ड्स 2022 में बिहार को कौन सा स्थन प्राप्त हुआ?

(a) चौथा
(b) दूसरा
(c) पहला
(d) तीसरा

Show Answer

(d) तीसरा

28. हाल ही में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा बिहार के किस एएनएम को ‘राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल’ पुरस्कार से सम्मानित किया?

(a) एएनएम रीता कुमारी को
(b) एएनएम गायत्री कुमारी को
(c) A और B दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं

Show Answer

(b) एएनएम गायत्री कुमारी को

29. हाल ही में स्मिता कुमारी ने सेंटर स्प्लिट होल्डिंग (समकोणासन, योग) में तीन घंटे 10 मिनट और 12 सेकेंड तक योग की एक ही मुद्रा में खड़ी होकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, ये बिहार के किस क्षेत से हैं?

(a) नालंदा
(b) शेखपुरा
(c) सुपौल
(d) बांका

Show Answer

(a) नालंदा के बसानपुर गांव से

30. केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में बिहार को कौन सा पुरस्कार प्रदान किया गया?

(a) पहला पुरस्कार
(b) दूसरा पुरस्कार
(c) तीसरा पुरस्कार
(d) चौथा पुरस्कार

Show Answer

(c) तीसरा पुरस्कार

31. हाल ही में कवयित्री और मैथिली लोक गायिका सोनी चौधरी को बेहतर गायिकी के लिये ‘बिहार रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया, ये बिहार के किस क्षेत से हैं?

(a) दरभंगा
(b) शेखपुरा
(c) सुपौल
(d) बांका

Show Answer

(a) दरभंगा

32. बिहार की कौन सी फ़िल्म, फिल्म ऑस्कर के स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड-2023 के सेमीफाइनल राउंड में पहुंची है?

(a) फरिश्ता
(b) संघर्ष 2
(c) हर हर गंगे
(d) चंपारण मटन

Show Answer

(d) चंपारण मटन (बिहार के मुजफ्फरपुर की फलक द्वारा अभिनीत फिल्म ‘चंपारण मटन’)

33. बिहार के की सृष्टि सिंह का उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रेफरी की भूमिका में चयन हुआ, ये बिहार के किस क्षेत से हैं?

(a) दरभंगा
(b) शेखपुरा
(c) सुपौल
(d) सीवान

Show Answer

(d) सीवान ज़िले के गुठनी थाना क्षेत्र के मैरिटार गाँव

34. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीवनी पर लिखी किताब ‘नीतीश कुमार: अंतरंग दोस्तों की नज़र से’ के लेखक कौन है?

(a) ललित किशोर
(b) उदय कांत
(c) आमिर सुबहानी
(d) प्रशांत कुमार शाही

Show Answer

(b) उदय कांत

35. वर्ष 2023 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए बिहार के कितने शिक्षकों को नामित किया गया है?

(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) छह

Show Answer

(d) छह (इन शिक्षकों में अनिल कुमार सिंह, अर्जुन कुमार साहा, द्विजेंद्र कुमार, कुमारी गुड्डी, संगीता कुमारी और उमेश कुमार यादव शामिल हैं।)

36. जीनोम सेवियर पुरस्कार किस क्षेत से संबंधित हैं?

(a) खेलों से
(b) साहित्य से
(c) कृषि से
(d) फिल्म से

Show Answer

(c) कृषि से (बिहार के 4 किसानों और 2 किसान समूहों को जीनोम सेवियर पुरस्कार के लिये चुना गया है।)

37. देश के सबसे बड़े परीक्षा केंद्र ‘बापू परीक्षा परिसर’ कहाँ स्थित है?

(a) गुजरात में
(b) बिहार में
(c) झारखंड में
(d) आंध्र प्रदेश में

Show Answer

(b) बिहार में (पटना के कुम्हरार में)

38. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा (14 अगस्त, 2023 को) स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिसकर्मियों को दिये जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा की, इसमें बिहार के कितने पुलिसकर्मियों के नाम शामिल है?

(a) 19 पुलिसकर्मियों के
(b) 20 पुलिसकर्मियों के
(c) 21 पुलिसकर्मियों के
(d) 22 पुलिसकर्मियों के

Show Answer

(c) 21 पुलिसकर्मियों के

39. ‘सत्राची सम्मान’ किस क्षेत से संबंधित हैं?

(a) खेलों से
(b) साहित्य से
(c) कृषि से
(d) फिल्म से

Show Answer

(b) साहित्य से (समाजवादी चिंतक और लेखक सच्चिदानंद सिन्हा को सत्राची फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2023 का ‘सत्राची सम्मान’प्रदान किया गया। ‘सत्राची सम्मान’का उद्देश्य ‘न्यायपूर्ण सामाजिक सरोकारों से जुड़े लेखन को रेखांकित करना’है।)

40. हाल ही में (18 सितंबर, 2023 को) पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व. सर शिवसागर रामगुलाम जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, ये किस देश के पूर्व मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री एवं गवर्नर-जनरल रह चुके थे ?

(a) जर्मनी से
(b) मारिशस से
(c) सिंगापुर से
(d) जापान से

Show Answer

(b) मारिशस से (बिहार के भोजपुर ज़िले के हरिगाँव को मॉरीशस के राष्ट्रपिता सर शिवसागर रामगुलाम के पुर्वजों की भूमि के नाम से भी जाना जाता है। ये मारिशस के प्रथम मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री एवं छठे गवर्नर-जनरल थे)

41. बिहार के कितने कलाकारों को वर्ष 2023 के संगीत नाटक अकादमी अवार्ड के लिए नामित किया गया?

(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

Show Answer

(d) चार (इनमें बिहार के वरिष्ठ कलाकार सुमन कुमार, गणेश प्रसाद, रघुवीर मलिक तथा लोकप्रिय लोकगायक भरत सिंह भारती शामिल हैं।)

42. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वातंत्र्यवीर स्व. रामबहादुर सिंह और उनके ज्येष्ठ पुत्र स्वतंत्रता सेनानी स्व. पद्मानंद सिंह ‘ब्रह्मचारी’ की आदमकद प्रतिमा का अनावरण कहाँ किया?

(a) सहरसा
(b) शेखपुरा
(c) सुपौल
(d) सीवान

Show Answer

(a) सहरसा (सहरसा ज़िले के पंचगछिया ग्राम के भगवती प्रांगण में)

43. बिहार का कौन सा जिला युवाओं को रोज़गार दिलाने में पूरे प्रदेश में शीर्ष पर है?

(a) नालंदा
(b) शेखपुरा
(c) भागलपुर
(d) बांका

Show Answer

(c) भागलपुर

44. पैरा एशियाई गेम्स में बिहार के जमुई ज़िले के एथलीट शैलेश कुमार ने हाई जंप स्पर्द्धा टी 63 में ………पदक जीता?

(a) स्वर्ण पदक
(b) रजत पदक
(c) कांस्य पदक
(d) इनमे से कोई नहीं

Show Answer

(a) स्वर्ण पदक

45. वर्ष 2023 के लिए बिहार के कितने विभूतियों को बिहार केसरी सम्मान से नवाजा गया?

(a) 14
(b) 17
(c) 18
(d) 11

Show Answer

(b) 17

46. बिहार ने सब जूनियर बालक राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप टियर-2 का खिताब किस टीम को हरा कर जीता?

(a) झारखंड
(b) आंध्र प्रदेश
(c) असम
(d) गुजरात

Show Answer

(c) असम

47. नीति आयोग ने देश के 112 ज़िलों की डेल्टा रैंकिंग जारी की है। इसमें बिहार का का कौन सा जिला कृषि के क्षेत्र में देश में शीर्ष स्थान पर है।

(a) मुज़फ्फरपुर
(b) शेखपुरा
(c) भागलपुर
(d) बांका

Show Answer

(a) मुज़फ्फरपुर

48. हाल ही में केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के मामले में बिहार देश में ……… पायदान पर आ गया है।

(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा

Show Answer

(c) तीसरा (पहले पायदान पर असम और दूसरे पायदान पर झारखंड है।  )

49. 38वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में बिहार के गोपालगंज की दुर्गा सिंह ने अंडर-18 दौड़ प्रतियोगिता में ……. पदक जीता है।  

(a) स्वर्ण पदक
(b) रजत पदक
(c) कांस्य पदक
(d) इनमे से कोई नहीं

Show Answer

(a) स्वर्ण पदक

50. साहित्य अकादमी पुरस्कार 2023 के लिए बिहार के किस रचनाकार को नामित किया गया?

(a) कमलकांत झा
(b) डॉ. रत्नेश्वर मिश्र को
(c) अजित आजाद को
(d) बासुकीनाथ झा को

Show Answer

(d) बासुकीनाथ झा को (मैथिली साहित्यकार बासुकीनाथ झा को उनके मैथिली निबंध संग्रह “बोध-संकेतन” के लिये साहित्य अकादमी पुरस्कार-2023 प्रदान किया गया।)


बिहार करंट अफेयर्स 2024

बिहार करंट अफेयर्स 2023

Bihar GK (बिहार सामान्य ज्ञान)

बिहार सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important questions and answers of Bihar General Knowledge)

Leave a Comment

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.