Vacancy

12वीं पास छात्रों के लिए सुनहरा मौका उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB) द्वारा 60,244 पदों के लिए आवेदन लाया गया –

UP Police Constable Recruitment शुरू हुई यूपी पुलिस में 60000+ पदों पर आवेदन प्रक्रिया
Written by gkindia

उत्तर प्रदेश के छात्र छात्राओं के लिए सुनहरा मौका UP सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के कुल 60,244 पदों के लिए भर्ती आवेदन लाया गया।

इस पोस्ट में आप को UP पुलिस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, syllabus और कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी है।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रमुख सूचना

  1. पदों की संख्या – 60,244
  2. Notification जारी होने की तिथि – 23 दिसंबर 2023
  3. Application प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 27 दिसंबर 2023
  4. आवेदन की अंतिम तिथि – 16 जनवरी 2024
  5. Official Website – https://uppbpb.gov.in/Home/Index

परीक्षा पैटर्न (Exam pattern)

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा चार चरणों की होगी, अर्थात्; लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन, शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा।

पहला चरण :- लिखित परीक्षा में, वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्नपत्र रखा जायेगा। लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी, जिसकी समयावधि 02 घन्टे की होगी। इस लिखित परीक्षा में निम्नलिखित 04 विषय होगें- (1) सामान्य ज्ञान, (2) सामान्य हिन्दी, (3) संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता तथा (4) मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता। अभ्यिर्थयों को लिखित परीक्षा में गलत उत्तर देने के लिए ऋणात्मक अंक प्रदान किये जायेंगे। इस लिखित परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे, जिनमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 02 अंक निर्धारित हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिये -0.5 (ऋणात्मक) अंक प्रदान किये जायेंगे।

दूसरा चरण :- दस्तावेज़ सत्यापन।

तीसरा चरण :- शारीरिक माप परीक्षण।

चौथा चरण :- शारीरिक दक्षता।

आवेदन तिथि (Application date)

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती  Official site पर Online आवेदन / शुल्क जमा प्रारम्भ होने की तिथि – 27.12.2023 Online आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 16.011.2024 शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि – 18.01.2024

पदों की संख्या और श्रेणी – (Number and name of posts)

(UPPRPB) द्वारा 60,244 पदों का वर्गीकरण इस प्रकार किया गया है –

24102 पद – अनारक्षित वर्गों के लिए

6024 पद – EWS के लिए

16264 पद – अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए

12650 पद – अनुसूचित जाति के लिए

1204 पद – अनुसूचित जनजाति के लिए

परीक्षा शुल्क – (Examination fee)

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है।

आयु सीमा – (Age limit)

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा – पुरूष अभ्यर्थी ने दिनांक 01-07-2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 22 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई, 2001 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए।

महिला अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा – महिला अभ्यर्थी ने दिनांक 01-07-2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 25 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई, 1998 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए।

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आयु सीमा – परन्तु अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और ऐसी अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों (केवल उ०प्र० के मूल निवासी) के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट एतदर्थ प्रवृत्त शासनादेशों में निहित प्रावधानों के अनुसार अनुमन्य होगी।

यूपी जीके पीडीएफ – UP GK PDF download in Hindi

लिखित परीक्षा का पाठ्यकम – (Written examination syllabus)

1- सामान्य ज्ञान (General Knowledge)सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण, भारत का भूगोल तथा विश्व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, उ०प्र० की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी, उ०प्र० में राजस्व, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था, मानवाधिकार, आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन, विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव, साइबर काइम, वस्तु एवं सेवाकर, पुरस्कार और सम्मान, देश/राजधानीं/मुद्रायें, महत्वपूर्ण दिवस, अनुसंधान एवं खोज, पुस्तक और उनके लेखक, सोशल मीडिया कम्युनिकेशन।
2-सामान्य हिन्दी (General hindi)1-हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें, 2-हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान- हिन्दी वर्णमाला, तद्भव तत्सम, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विराम चिन्ह, मुहावरे एवं लोकोक्तियां, रस, छन्द, अलंकार आदि, ३-अपठित बोध, 4-प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें, 5-हिन्दी भाषा में पुरस्कार,
3- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता (Numerical and Mental Ability)क-संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability)-Number System-संख्या पद्धति, Simplification-सरलीकरण, Decimals and Fraction-दशमलव और भिन्न, Highest common factor and lowest common multiple महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक, Ratio and Proportion अनुपात और समानुपात, Percentage-प्रतिशतता, Profit and Loss-लाभ और हानि, Discount-छूट, Simple interest-साधारण ब्याज, Compound interest-चक्रवृद्धि ब्याज, Partnership- भागीदारी, Average औसत, Time and Work-समय और कार्य, Time and Distance-समय और दूरी, Use of Tables and Graphs-सारणी और ग्राफ का प्रयोग, Mensuration मेन्सुरेशन, Arithmetical computations and other analytical functions-अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य, Miscellaneous-विविध ।

ख-मानसिक योग्यता (Mental Ability)-Logical Diagrams-तार्किक आरेख, Symbol-Relationship Interpretation-संकेत-सम्बन्ध विश्लेषण, Perception Test प्रत्यक्ष ज्ञान बोध, Word formation Test-शब्द रचना परीक्षण, Letter and number series-अक्षर और संख्या श्रृंखला, Word and alphabet Analogy-शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता, Common Sense Test-व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण, Direction sense Test-दिशा ज्ञान परीक्षण, Logical interpretation of data-आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण, Forcefulness of argument-प्रभावी तर्क, Determining implied meanings-अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना।
4-मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता ( Mental Aptitude, I.Q. and Reasoning Ability)क-मानसिक अभिरूचि (Mental Aptitude)-Attitude towards the following निम्नलिखित के प्रति दृष्टिकोण:- Public Interest-जनहित, Law and order-कौनून एवं शांति व्यवस्था, Communal harmony-साम्प्रदायिक सद्भाव, Crime Control अपराध नियंत्रण, Rule of law-विधि का शासन, Ability of Adaptability-अनुकूलन की क्षमता, Professional Information (Basic level)- व्यावसायिक सूचना (बेसिक स्तर की) Police System-पुलिस प्रणाली, Contemporary Police Issues & Law and order-समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था, Interest in Profession-व्यवसाय के प्रति रुचि, Mental toughness–मानसिक दृढ़ता-Sensitivity towards minorities and underprivileged-अल्पसंख्यकों एवं अल्प अधिकार वालों के प्रति संवेदनशीलता, Gender sensitivity लैंगिक संवेदनशीलता।

ख-बुद्धिलब्धि ( 1.Q.)-Relationship and Analogy Test-सम्बन्ध व आंशिक समानता परीक्षण, Spotting out the dissimilar-असमान को चिन्हित करना, Series Completion Test-श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण, Coding and Decoding Test-संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना, Direction Sense Test-दिशा ज्ञान परीक्षण, Blood Relation-रक्त सम्बन्ध, Problems based on alphabet-वर्णमाला पर आधारित प्रश्न, Time sequence test-समय-क्रम परीक्षण, Venn Diagram and chart type test-वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षण, Mathematical ability Test-गणितीय योग्यता परीक्षण, Arranging in order-क्रम में व्यवस्थित करना।

ग-तार्किक क्षमता (Reasoning Ability)- Analogies-समरूपता, Similarities- समानता, Differences-भिन्नता, Space visualization-खाली स्थान भरना, Problem solving-समस्या को सुलझाना, Analysis judgement-विश्लेषण निर्णय, Decision- making-निर्णायक क्षमता, Visual memory-दृश्य स्मृति, Discrimination-विभेदन I क्षमता, Observation- पर्यवेक्षण, Relationship-सम्बन्ध, Concepts-अवधारणा, Arithmetical reasoning-अंकगणितीय तर्क, Verbal and figure classification-शब्द और आकृति वर्गीकरण, Arithmetical number series- अंकगणितीय संख्या श्रृंखला. Abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationships-अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धों से सामंजस्य की क्षमता।

Leave a Comment

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.